नाच-16 के फाइनलिस्ट तय, 6 जुलाई को होगा ग्रांड फिनाले
जोधपुर। चैनल 24 प्लस न्यूज की ओर से आयोजित सनसिटी के सबसे बड़े डांसिंग फेस्टिवल नाच-16 के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। बुधवार को हुए सैकिण्ड एलीमिनेशन राउंड यानि सेमीफाइनल में प्रतिभागियों ने प्रोप आधारित प्रस्तुतियों से ग्रांड फिनाले के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अब ये फाइनलिस्ट 6 जुलाई को होने वाले ग्रांड फिनाले में नाच की चमचमाती ट्रॉफी और अन्य उपहारों के लिए अपना दम दिखाएंगे।
प्रतापनगर स्थित श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के सभागार में सैकिण्ड एलीमिनेशन राउंड की शुरूआत निर्णायक गुरू डॉ पीयूषी शुक्ला, स्वाति सांखला, सूर्यसिंह सांखला के साथ ही निफ्ड ग्लोबल के सेंटर हैड नवीन मोहनोत, समाजसेवी एम एस राठौड़, डॉ चन्द्रकला गोस्वामी, कौशल्या अग्रवाल, गोपाल सांखला, चैनल हैड अजय अस्थाना, मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण गिरी और अन्य ने विधिवत पूजा अर्चना कर की। इसके बाद शुरू हुआ प्रोप आधारित प्रस्तुतियों का दौर। किसी ने देशभक्ति का जज्बा प्रदर्शित किया तो कोई झांसी की रानी बनकर अंग्रेजों पर टूट पड़ा। किसी ने भूतनी का किरदार निभाते हुए डांस किया तो किसी ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इन प्रस्तुतियों को देखकर निर्णायक भी एकबारगी अचंभित रह गए। उन्होंने बच्चों को और बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित भी किया। अंत में नाच कोर्डिनेटर यशपालसिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मानसी गिरी ने किया।