भाईचारे के लिये मशहूर शहर का अमन चैन बर्बाद न करें

सूरसागर में जो लड़ाई झगड़ा हुआ, प्रशासन निष्पक्ष होकर कार्यवाही करें

जोधपुर। गत शुक्रवार को सूरसागर क्षेत्र में ईदगाह के दरवाजा निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद हुए उपद्रव को समाज के लिये कलंक है। जमीयत और मौलाना अरशद मदनी का पैगामे मुहब्बत है कि चाहे जो नफरत फैलाये, हमें मुहब्बत के फूल बरसाने है। इस घटना के बाद जोधपुर आये जमीयत उलमा ए राजस्थान के प्रवक्ता मुफ्ती हबीबुल्लाह नोमानी ने इस मामले में सरकार से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।

संवाददाता सम्मेलन में जमीयत उलमा ए राजस्थान केे प्रवक्ता मुफ्ती हबीबुल्लाह नौमानी ने कहा कि हम सरकार और प्रशासन से उम्मीद करते है कि वह इस मामले में निष्पक्ष होकर न्याय करें और दोनों को पाबंद करें कि जो भी समझौता हुआ, उस पर कायम रहे और अगर प्रशासन निष्पक्ष होकर कार्यवाही करेगी तो मुल्क और इन्सानियत के लिए बेहतर रहेगा। इस मामले जो भी दोषी पाया जाए, उस पर कार्यवाही हो। हम सबसे अपील करना चाहेंगे कि भाईचारा कायम रखे और नफरत से दूर रहे।

उन्होने कहा कि मारवाड़ और खास तौर से जोधपुर शहर भाईचारा और आपसी प्यार मुहब्बत के लिए पुरे में मुल्क मशहूर है। लेकिन कुछ सालों से राजनीतिक के कारण इस शहर में नफरत का अजीब माहौल बन गया है और बात बात पर लड़ाई झगड़े शुरू हो गये है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button