भीषण गर्मी में युसूफ रजा खान पक्षियों के लिए लगा रहे परिंडे
— नये न्यायालय परिसर में वकीलों ने परिंडे लगाकर पानी भरने की जिम्मेदारी ली
— सुबह—शाम तक हर गांव—ढाणीयों में घूम—घूम लगा रहे है पक्षियों के लिए परिंडे
— युसूफ रजा खान ठेकेदारी के साथ निभा रहे समाजसेवा का फर्ज
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
सोजतसिटी/जोधपुर। इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इंसान के साथ—साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। जानवर भूख—प्यास से दम न तोड़ें, इसके लिए विशेष इंतजाम करने में जुटे है मिशन कौमी एकता संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पेशे से ठेकेदार युसूफ रजा खान।
युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गर्मी को देखते सोजत बार एसोशियन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश चौधरी, एडवोकेट नरेन्द्र सेन, गोविंदसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट नरपतसिंह भायल, एडवोकेट बिलाल सिद्दीकी, एडवोकेट सचिन ईसरशा, अकबर पठान, हुसैन खोकर के साथ न्यू न्यायालय सोजत मे मिशन आओ बने पंछियो का सहारा के तहत युसूफ रज़ा खान की अगुवाई मे मिट्टी के परिंडे लगाए गये बड़ी खुशी की बात हर एक परिंडा एक—एक वकीलों ने रोजाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली।
उन्होंने बताया कि शाम—सुबह परिंडे लगाने के साथ—साथ पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी की व्यवस्था कर रहे है। जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है। वहां पेड़ों पर परिंडे लगाने, दाने के लिए पात्र रखवाने तथा पशुओं के लिए खेलियां रखवाकर उनमें प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करते है। खुद अपने हाथ से परिंडे तैयार कर। पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए जाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
युसूफ रजा खान ने बताया कि पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए जा रहे है। प्रतिदिन पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की करते है। परिंडे लगाने और नियमित रूप से उनमें पानी भरने की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी सौंप रहे है। इसके साथ ही पक्षियों के लिए दाना की भी व्यवस्था कर रहे है। इन कार्यों की शत-प्रतिशत पालना के लिए स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।