राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा प्रताप नगर ने भूमि आवंटन की मांग उठाई

— भूमि आवंटन होने से पेंशनर समाज के सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत मिल सके

जोधपुर। राजस्थान पेन्शनर समाज,उपशाखा-प्रतापनगर,जोधपुर ने बैठक का आयोजन किया गया। पेंशनर समाज की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई एवं संस्थान भूमि आवंटन के लिए जारी अथक प्रयासों के बारे में चर्चा कर आगामी कार्यों की रणनीति तय कर सर्वसम्मति से निण्रय लिया गया।

पेंशनर समाज उपशाखा प्रताप नगर के अध्यक्ष देवदास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह 12 बजे हनुमान मन्दिर सामुदायिक भवन, गरबा पार्क के पास, शॉपिंग सेन्टर प्रताप नगर में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा प्रताप नगर भूमि आवंटन की मांग उठाई। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पेंशनर उपशाखा प्रताप नगर पिछले लम्बे समय से संस्थान के भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग चली आ रही हैं। इस सम्बन्ध में नगर निगम सहित कई आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस सम्बन्ध मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर संस्थान हेतु भूमि आवंटन हो जाए तो पेंशनर समाज के सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत मिल सकेगी।

वहीं उपशाखा अध्यक्ष देवदास शर्मा ने फरवरी,2024 से म़ई,2024 तक किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। वर्ष 2000 इस संस्थान की स्थापना के प्रारम्भ में अमरलाल माथुर,देवी लाल शर्मा ने संस्थान के लिये भूमि आंवटन हेतु अथक प्यास किये,लेकिन सफलता नहीं मिली; पुन: हम भी प्रयासरत है कि राज्य सरकार हमें भूखण्ड उपलब्ध करवा दे ,ताकि हम एक निश्चित स्थान पर बैठकर पेन्शनरों के हित का काम कर सके तथा जनहित के काम कर सके ।

इस दौरान पेंशनर समाज उपशाखा प्रतापनगर के पदाधिकारी श्यामलाल डाबी, ज्ञानरुपराय माथुर,त्रिलोकचन्द चौहान,बाबूलाल चौहान,धनराज बोराणा,भीकमचन् गौड़ सहित कई सेवानिवृत कर्मचारी इस प्रेसवार्ता में उपस्थित हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button