परकोटे में शेखावत ने रोड़ शो कर किया जनसम्पर्क

जोधपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अन्तिम क्षणों तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंकी। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने परकोटे में रोड़ शो करते हुए आमजन से जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगहों पर आमजन व व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं मिठाई की दूकानदारों ने शेखावत का मुंह मीठा कर भव्य स्वागत किया। शेखावत सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ खुली जीप पर सवार होकर जालोरी गेट से जनसम्पर्क प्रारम्भ करते हुए सीरे बाजार होते हुए पुष्टिकर स्कुल, खाण्डा फलसा, आडा बाजार, कटला बाजार, त्रिपोलिया बाजार होते हुए सोजती गेट स्थित गणेश मन्दिर पर पूजा-अर्चना कर प्रचार-प्रसार सम्पन्न किया। जनसम्पर्क के दौरान शेखावत ने रामभक्ति व देशभक्ति गीत भी गाये।

भाजपा संभाग मीडिया जगदीश धाणदिया ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर किशन लड्डा, जेडीए पूर्व चैयरमेन प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, टीवी कलाकार व कवि शैलेश लौढा, करणीसिंह खीची, मनीष पुरोहित, भंवरलाल दईया, महेन्द्र तंवर, सीमा माथुर, संजय चंदीरमानी, अलका थामेत, गीता भाटी, हंसराज प्रजापत, पार्वती जागिड़, गोविंद गहलोत, रविपाल सिंह सरेचा, आदित्य सिंह, धीरज मकवाना, जनक सोनी, महेश व्यास, शोभित राठी, रेखा नाहर, पुरूषोत्तम मूंदड़ा, राजेन्द्र कुमार गहलोत, घनश्याम डागा, नरेन्द्र कच्छवाह, राजेन्द्र पालीवाल, महेन्द्र मेघवाल, नरेश सुराणा, अचलसिंह मेड़तिया, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, जगत नारायण जोशी, संगीता सोलंकी, नौनंद कंवर, सुहासिनी शेखावत, सुरंगमा शेखावत, हनुमानसिंह खांगटा, रामेश्वर दाधीच, मनीष परिहार, सुरेश भाटी, सुनील कुमार भाटी, भवानीप्रतापसिंह शेखावत, महेन्द्र छंगाणी, भुपेन्द्रराज सिंघवी, माधोसिंह परिहार, राकेश बागरेचा, श्याम सुन्दर गौड, हेमन्त जानयानी, ताराचन्द गहलोत, कमलेश गोयल, गौरव जैन, गजेन्द्र मेवाड़ा, सुरेश तेजी, राणाराम सिसोदिया, घनश्याम पंवार, इन्द्रा राजपुरोहित, कमलेश पुरोहित, सोनिया रामचंदनी, नरेन्द्र फितानी, दीपक माथुर, फतेहराज मांकड, पुरूषोतम आचार्य, घनश्याम भाटी, मिनाक्षी कोठारी, योगेश व्यास, धीरज सैन, राजेश कच्छवाह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व आमजन जनसम्पर्क में साथ रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button