भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी : टर्माडोल की गोलियां मिली
मोगड़ा और सूरसागर में पुलिस की कार्रवाई जारी
जोधपुर। कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में सूरसागर और मोगड़ा एरिया में भारी मात्रा में नशीली दवाइया्रं पकड़ी गई है। जिला पश्चिम पुलिस की तरफ से दोपहर तक इस बारे में कार्रवाई जारी थी। दवाइयां काफी मात्रा में बताई जाती है। एक दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पड़ताल चल रही है।
एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि जालोर पुलिस की तरफ से नशीली गोलियां अथवा दवाइयों के बारे मेें सूचना मिली थी। तब विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्रङ्क्षसंह मय जाब्ते के मोगड़ा में एक स्थान पर रेड देकर नशीली टेबलेट टर्माडोल पाई गई। जिस व्यक्ति को पकड़ा उसकी सूचना के आधार पर बाद में सूरसागर थाना क्षेत्र में रेड दी गई है। आरंभिक तौर पर जब्त दवाइयों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है।
बता दें कि गत दिनों औषध विभाग ने एक कार से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों को जब्त किया था। तब इस बारे में जिला पश्चिम में एक प्रकरण दर्ज हुआ था। चूंकि रात को जालोर में नशीली दवाइयों को लेकर कार्रवाई की गई है। ऐसे में जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस को सूचना मिलने पर यहां पर दो जगहों पर आज सुबह रेड दी गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।