पुरस्कार वितरण के साथ हुआ बीएड के खेल सप्ताह का समापन

जोधपुर। मौलाना आज़ाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में गत 29 जनवरी से 04 फरवरी तक आयोजित हुए खेल सप्ताह 2024 का मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के परीक्षा समन्वयक डॉ. ज्ञानसिंह शेखावत रहे। डॉ.शेखावत ने खेल से जुड़े अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। उन्होंने रस्साकस्सी, क्रिकेट, वाॉलीबॉल, खो-खो, वन मिनट शो सहित विभिन्न खेलों के विजेता, उपविजेता व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बीएड प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो वितरित किये। बीएड प्राचार्या डॉ. श्वेता अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

इस अवसर पर महिला बी.एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सपना राठौड़, बीएड व्याख्याता वाजिद शेख, राजेश मोहता, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ सुनीता सांगवान, कविता डाबी, शीबा अगवानी, मधुबाला शर्मा, शशि बाला, मोहम्मद तनवीर, अब्दुल तनवीर, गीता शर्मा, कान्ता मिश्रा, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद रफीक, कासीफ खान, मोहसिन खान मौजूद रहे। आभार बीएड समन्वयक डॉ. सलीम अहमद ने दिया व संचालन मोहम्मद इकबाल चुंदड़ीगर ने किया। पीटीआई राजू सिंह दानिश खान व इरफान खान का खेल सप्ताह में विशेष योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button