गुरू ही मनुष्य को अंधकारमय जीवन से निकालते हैं बाहर : संत श्रवणराम महाराज

भोपालगढ़ । उपखंड क्षेत्र के रजलानी गांव स्थित सिद्ध बाबा शिवनाथ महाराज के पावन धूणे पर साध्वी सुखिया बाई के सानिध्य में चल रहे दिव्य चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम में आसपास के गांवों के सैकड़ों नर-नारी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल व मुकेश गोदारा ने बताया कि चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम के तहत गुलाबसागर जोधपुर के रामस्नेही संत श्रवणराम महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू ही मनुष्य को अंधकारमय जीवन से बाहर निकालते हैं। संसार सागर में अंधेरे और उजाले दोनों ही हैं परंतु यह जरूरी नहीं है कि जो आप इन बाहरी खुले नेत्रों से देख रहे हैं वह सत्य का उजाला है या उस चमकते हुए उजाले के पीछे छिपा हुआ गहरा अंधकार भी है। गुरु ही मानव को इस अंधकार की पहचान कराने में सहभागी होते हैं। मोहरूपी अज्ञान अंधकार से जगाकर गुरु ही ज्ञान का प्रकाश प्रत्येक मनुष्य के हृदय में करते हैं। इस मौके पर रजलानी के अलावा नाड़सर, बारनी, दाड़मी, खारिया, छापला, शिवनाथनगर, रामनगर, शिवनगर, ग्वालों की ढाणी सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों नर-नारी श्रद्धालु मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button