लोक कला और संस्कृति की जयकार गूंजा रहा जय नारायण व्यास टाउन हॉल

इन्द्रधनुषी स्वरूप में निखरा लोक लहरियों का धाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल हुई साकार

जोधपुर। राजस्थान की लोक संस्कृति और कलाओं के संरक्षण-संवर्धन एवं देश-दुनिया में इसके वैशिष्ट्य की छाप छोड़ने की दिशा में जोधपुर के जयनारायण व्यास ऑडिटोरियम का कोई सानी नहीं। दशकों से लोक लहरियों का जयगान करने वाला यह टाउन हॉल स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के यादगार आयोजनों और लोक कलाकारों, रंगकर्मियों की प्रस्तुतियों और अभिनय कला का साक्षी रहा है। जोधपुर की लोक सांस्कृतिक धड़कनों का साक्षी रहा यह टाउन हॉल अपने आप में कला-संस्कृति का धाम रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम आधुनिक एवं नवीनीकृत श्री जय नारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने अत्याधुनिक साधन-संसाधनों और नवीन आयामों के साथ अब इसका रंग-रूप निखारकर इन्द्रधनुषी आभा से महिमा मण्डित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत इसका पुनरूद्धार किया गया है।

इस कार्य के लिए जारी 980 लाख की स्वीकृतियां जाती की गई जिनके अन्तर्गत हुए कार्यों में ग्राउंड फ्लोर पर स्टेज, वीआईपी रूम, हॉल के गेट, हॉल में बैठने की व्यवस्था के साथ ही पुरुष और महिला टॉयलेट, ग्रीन रूम, हॉल में वॉल पेनलिंग फॉल सिलिंग छत रिपेयर का कार्य तथा प्रथम तल पर बैठने की व्यवस्था, आर्ट गॅलेरी, रिहर्सल रूम डॉमेंटर, फायर फाईटिंग सिस्टम, कुलिंग सिस्टम, साउंड सिस्टम, लिफ्ट का कार्य, बाउंड्री वॉल रेनोवेशन आदि के कार्य करवाए गए हैं।

इसी प्रकार टाउन हाल में विद्युतीकरण कार्य के अन्तर्गत ऑडिटोरियम में वायरिंग, फायर फाईटिंग, ए.सी. एवं लाईटिग सिस्टम डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड, लॉ-वॉल्टेज आईटम लगाने का कार्य करवाया गया है तथा साथ ही स्टेज लाईट लगाई जाने कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाला अत्याधुनिक स्वरूप में निखरा यह टाउन हॉल लोक कलाओं, संस्कृति और रंगकर्म की धाराओं-उप धाराओं के प्रवाह को और अधिक वेग प्रदान करते हुए राजस्थान की लोक लहरियों और सांगीतिक परम्पराओं को सुदृढ़ करते हुए रंग रंगीले राजस्थान के कीर्तिगान में सहभागी सिद्ध होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button