अल्पसंख्यक मामलात विषयक परामर्श बैठक हुई

जोधपुर। राजस्थान मिशन-2030 के तहत जोधपुर जिले के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों स्वंयसेवी संस्थाओं/संगठनों आदि से गहन परामर्श/सुझाव के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जोधपुर द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि बैठक में राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों द्वारा अमूल्य सुझाव दिए गए। इन्हें विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा।
बैठक में काजी वाहिद अली, निसार अली, मो. अफजल जोधपुरी, इश्राकुल इस्लाम माहिर, तलत बारी, फादर जोसेफ, सिद्दीक मियां पठान, शफीकुर्रहमान, फिरदोशा कासिम, सिराज नूरी, अ. मुबीन कादरी, डॉ. मरजीना, मौलाना तोहीद अशरफी, डॉ.मुख्तियार अली एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया एवं राजस्थान मिशन-2030 पर अमूल्य सुझाव दिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button