ईदारतुल मुस्तफा मदरसा में जशने यौम ए आजादी मनाया गया
जोधपुर। क़ौम निवारगरान युवा विकास समिति की ओर से निवारगरों के मौहल्ले में चल रहे मदरसा अहले सुन्नत ईदारतुल मुस्तफा ( बालिका ) में मौलाना हाफिज़ अली हसन क़ादरी फैजानी कि सरपरस्ती में मदरसा में जशने यौम ए आजादी मनाया गया । जिसमें बच्चीयों ने अपने अनोखे अंदाज में मिल कर क़ौमी तराना ” सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ” पेश किया और आलिमा नमीरा अली क़ादरी व आलिमा अर्शी फातिमा अश्फाकी ने बयान किया ।
जिसमें बच्चियों को आज़ादी के बारे में बताया । आखिर में देश में अमन व सुकून एवं शान्ति के लिए दुआ कि गई । और तबर्रुक का भी एहतमाम रहा । जिसमें सदर मजहरुल इस्लाम साहब , हाजी शहादत हुसैन साहब , अब्दुल वाजिद साहब , व और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।