बरकत अली को तहसील स्तर पर किया सम्मानित
जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उप जिला कलेक्टर एवं उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा बरकत अली को मेडिकल सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने व विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाने के लिए उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।
रक्त की कमी को देखते हुए व थैलेसीमिया मरीजों को ब्लड की अहमियत को देखते हुए इनके द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े-बड़े कैंप आयोजित किए जाते हैं व रक्त संग्रहण के लिए हमेशा डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन समस्त ब्लड बैंक की टीमें बुलाई जाती है ताकि इमरजेंसी में मरीजों को ब्लड की पूर्ति आसानी से हो सके किसी की जान बच सके। रक्तदान महादान।