स्मार्ट फोन वितरण कैम्प का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन
लाभार्थियों से किया संवाद, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण के लिए जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट फोन वितरण कैंप गुरूवार से प्रारंभ हुए है। जिनमें पात्रता के आधार पर स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को नगर निगम दक्षिण के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कैम्प का अवलोकन किया तथा शिविर गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और शिविरों में पात्र लाभार्थियों को अधिकाधिक स्मार्ट फोन वितरित करने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर ने जोनवार काउन्टरों पर पहुंचकर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों को किसी प्रकार असुविधा नहीं हो इसके निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी स्मार्ट फोन कैंप के लिए समुचित रणनीति बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान शिविर में आये लाभार्थियों से भी संवाद किया और सरकार की योजनाओं के बारे में उनसे राय जानी। उन्होंने 85 वर्षीय वृद्धा से संवाद कर अनुभव जाने और कहा कि सभी महिलाएं अपने क्षेत्र में पात्र लोगों को कैंप के बारे में जानकारी दें जिससे पात्र महिलाएं और बालिकाएं स्मार्ट फोन प्राप्त कर स्वयं को डिजिटली सशक्त कर सकें।
इस दौरान नगर निगम दक्षिण के आयुक्त श्री उत्सव कौशल और नगर निगम उपायुक्त श्री चंपा लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।