रुपनगर साईधाम मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मनाया नंदोत्सव
जोधपुर। पाल रोड़, रुप नगर स्थित साई धाम मन्दिर में स्मृतिशेष कैलाश तापड़िया की पावन स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन संत शांतेश्वर महाराज के सानिध्य में कथा वाचक महंत रामस्नेही हनुमानदास महाराज द्वारा वामन अवतार, रामा अवतार, कृष्ण अवतार प्रसंग वर्णन के साथ नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अभिषेक तापड़िया व अभिनंदन तापड़िया ने बताया की गुरुवार को बाल लीला, कंस वध, कृष्ण रुक्मणि विवाह आदि का प्रसंग सुनाया जाएगा।