जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रांगण का किया अवलोकन
-अयोजन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर। जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने रविवार को फलोदी के कृषि उपज मंडी के मुख्य प्रांगण का अवलोकन किया।
श्री गुप्ता ने आगामी मंगलवार को फलोदी में आयोजित होने वाली स्थानीय कार्यक्रम के अयोजन एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अयोजन के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, आमजन के लिए सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने फलोदी के विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी अयोजन के संबंध में चर्चा की।
अवलोकन के दौरान फलोदी के विशेषाधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी पुलिस श्री विपिन बंसल, जोधपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री राजेंद्र डांगा,श्री शैलेन्द्र देवड़ा,उपखंड अधिकारी,फलोदी डॉ.अर्चना व्यास सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।