सावन महोत्सव: भजनों पर झूम उठी महिलाएं

रातानाडा शिव मंदिर में सावन महोत्सव मनाया
जोधपुर। रातानाडा स्थित शिव मंदिर में शिव मंदिर ट्रस्ट और शिव मंदिर महिला मंडल की ओर से रविवार को मंदिर सेवक वयोवृद्ध नारायणी देवी व पं. दयाशंकर गौड़ के सानिध्य में सावन महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमालाओ से सजाया गया और देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि महोत्सव के दौरान संकीर्त्तन में मंजू डागा एंड पार्टी सहित भजन गायक पंकज जांगिड़, श्यामसुंदर गौड़, गीता मेवाड़ा, मंजू प्रजापति, अनिता परिहार, शकुंतला गोदारा, अनुसुईया गोस्वामी, प्रियंका बोराणा आदि ने सावन से ओतप्रोत व भगवान शिव, राम, कृष्ण और देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिन पर महिलाएं झूम उठी।
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सचिव विमल सोनी, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह चौधरी, महिला मंडल अध्यक्ष ललिता तिवाड़ी, प्रेमलता चौधरी, भादू प्रजापत, मुन्नी देवी सोलंकी, अनिता प्रजापत, लीला चौधरी सहित अनेक भक्तगण व मातृशक्ति उपस्थित रहें।