लायंस क्लब सेट्रल द्वारा डायबिटीज की निःशुल्क जांच

60 पौधे लगाए व 200 विद्यालय स्टाफ , विद्यार्थियों व ग्रामीणों के डायबिटीज ( शुगर ) की निःशुल्क जांच की गई ।

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर सेट्रल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड नजदीक झालामण्ड सर्किल जोधपुर में शनिवार को सुबह 9 बजे पौधरोपण किया गया। 60 पौधे लगाए व 200 विद्यालय स्टाफ , विद्यार्थियों व ग्रामीणों के डायबिटीज ( शुगर ) की निःशुल्क जांच की गई ।

पार्षद वार्ड नम्बर 44 श्रीमती मूमल प्रजापत व उनके पति श्री दशरथ प्रजापत ने अपने जन्म दिवस पर बच्चों को 400 पेक्ट बिस्किट वितरित किये । क्लब के सदस्य जयप्रकाश जी अग्रवाल द्वारा 1200 कापियां ब 400 पेक्ट बिस्किट वितरित किये गए । बच्चों को चाइल्ड हुड केंसर अवेयरन्स के बारे में बताया गया व पम्पलेट वितरित किये गए ।

ज़ोन चेयरमैन जे पी गर्ग क्लब अध्यक्ष किशन बंसल , विजय अग्रवाल , वीरू राम वर्मा , हरि अग्रवाल , डीके अग्रवाल ,जतिन गर्ग , हर्ष अग्रवाल , व भेरा राम उपस्थित थे । विधालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल श्री महेन्द गुज़र व अन्य स्टाफ ने सहयोग किया । अंत मे विधायल के प्रिंसिपल ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर सभी का आभर ब्यक्त किया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button