छात्रा दिया का कांस्य पदक जीतने पर किया अभिनंदन
33 वी राष्ट्रीय स्तरीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एव इन्कलाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023
जोधपुर । विद्या बाल निकेतन, विजय चैक, नागोरी गेट, जोधपुर स्थित स्कूल परिसर में अध्ययनरत कक्षा 7 वी छात्रा दिया ने 33 वी राष्ट्रीय स्तरीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एव इन्कलाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023 सब जूनियर, जूनियर, सिनियर एवं मास्टर महिला एव पुरुष चेम्पियनसीप मे 46 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में कुल 230 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 से 30 विद्यालय व परिवार जुलाई को उदयपुर के भंडारी दर्शक मंडल गांधी मैदान में हुआ। इसमें भारत के 22 राज्यों के 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। दिया को कांस्य पदक मिलने के उपलक्ष में विद्यालय परिवार द्वारा हर्षोल्लास से उसका स्वागत व अभिनन्दन किया गया। संस्था के व्यवस्थापक श्री अंकुर कच्छवाह व प्रधानाचार्या श्रीमती विमला कच्छवाह ने दिया का स्वागत कर सम्मानित किया।