न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया जमकर प्रदर्शन
केंद्रीय कर्मचारी संगठनों सहित रेल कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने एक साथ उतरे सड़कों पर
जयपुर/जोधपुर। केंद्रीय कर्मचारी संगठनों की ओर से नई पेंशन स्कीम का लगातार विरोध करने के बाद राजस्थान सहित पूरे भारतवर्ष में बुधवार को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में हजारों कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों की अगुवाई में सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने रैली में भाग लेकर ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगाकर आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति में सरकार को अपना रुख जता दिया।
कई संगठनों ने केंद्र सरकार पर जताई नाराजगी : रेलवे एनडब्लूआर क्षेत्र से जुड़ी कई यूनियनों ने बुधवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से सुबह 11 बजे रैली शुरू कर शहीद स्मारक तक झंडे, तख्तियां एवं बैनर निकालकर नारेबाजी कर केंद्र सरकार को घेरा। रैली में करीब 3 हजार केंद्रीय संगठनों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एन एफ आई आर के अध्यक्ष गुमान सिंह, यूपीआरएमएस के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, महामंत्री एस आई जैकब , कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा, एन डब्ल्यू आर यू के जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, अध्यक्ष अरुण गुप्ता, यूपीआरएमएस जोधपुर के मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी, मंडल सचिव एन जे सिंह, एनडब्ल्यूआरयू जोधपुर मंडल मंत्री मनोज परिहार सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी व महिलाओं ने रैली को संबोधित कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया तो केंद्रीय कर्मचारियों को संसद के घेराव के साथ आगमी लोक सभा के चुनावों में सरकार के विरुद्ध रणनीति तैयार की जाएगी।