लाचू कॉलेज मे उत्साह से योग दिवस मनाया
जोधपुर। लाचू कॉलेज, भारतीय संस्कृति मंत्रालय, माय एफएम, कृष्णा हर्बल आयुर्वेद के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया गया। लाचू कॉलेज के प्राचार्य डा रोहित कुमार जैन ने बताया कि योग शिक्षक महेंद्र कुमार, नानची शर्मा ,संगीता एवं सुमन विशनोई के सानिध्य में प्राणायाम , योग के विभिन्न आसन ,सुक्ष्म आसान ,बैठकर, खड़े होकर किए जाने वाले आसन सिखाए गए। कार्यक्रम में Rj रेक्स ,कॉलेज के सभी प्रबुद्ध शिक्षकगणों एवम अशैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया।