जोधपुर आईटी परिवार के रक्तदान शिविर में 185 यूनिट रक्तदान किया
– लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान
जोधपुर। जोधपुर आई टी परिवार के और से रविवार को डालडा बिल्डिंग के सामने स्थित आनंद भैरूजी मन्दिर में रक्तदान शिविर में करीब 185 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
जोधपुर आईटी परिवार के विरेन्द्र भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर आई परिवार के सभी सदस्यों की सहयोग से रविवार को सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक डालडा बिल्डिंग के सामने स्थित आनंद भैरूजी मन्दिर में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आईटी परिवार के सदस्यों, कम्प्यूटर व्यवसायिओं, सहकर्मियों और कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग करीब 185 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। भाटी ने बताया कि यह रक्त सरकारी अस्पताल में गम्भीर मरीजों के लिए काम लिया जाएगा। इस शिविर में उम्मेद अस्पताल व मथुरदास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक टीम सदस्यों सराहनीय सेवा प्रदान की। जोधपुर आईटी परिवार के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग से पहला रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।