ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के खिलाड़ियों का चयन

जोधपुर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम में आगामी 16 से 19 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है।
सचिव अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर में शाला खेड़ा संगम केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों शुभम पवार(कप्तान), अजय सिंह राठौड़, अभिषेक कुमावत, दीपक चौधरी, कपिल पवार, मनीष घासल, कैलाश सुथार, राहुल पारीक का चयन हुआ है।
यह सभी खिलाड़ी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के रोलर स्केटिंग प्रशिक्षक कपिल गहलोत के सानिध्य में शाला क्रीड़ा संगम केंद्र के प्रशिक्षणार्थी हैं। यह सभी खिलाड़ी भारती विद्यापीठ (डीम्ड टू बी) यूनिवर्सिटी पूणे का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सचिव श्री राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में रोलर स्केटिंग का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है।
अध्यक्ष रणवीर सिंह कच्छवाहा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा खेलों के विकास के लिए विशेष ध्यान रखा गया है जिस कड़ी में रोलर स्केटिंग की राष्ट्रीय स्तर की रिंक का निर्माण जोधपुर में किया गया, जिस पर प्रशिक्षण प्राप्त करके खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर रहे हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही इस रिंक पर भारतीय इनलाइन हॉकी टीमों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा चुका है तथा मुख्यमंत्री के आशीर्वाद एवं सहयोग से जोधपुर में तीन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा चुका है।
सचिव अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि इन खेलों को आगे बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा जो विशेष प्रयास किया जा रहे हैं, उन्हीं के अन्तर्गत गौशाला में एक नई स्केटिंग रिंक का निर्माण भी प्रगति पर है, जिसके लिए संघ एवं खिलाड़ी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आभारी हैं। अब जोधपुर में ही दो हॉकी रिंक होने के कारण राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं एवं भारतीय टीमों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने में आसानी होगी। इससे जोधपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर और अधिक पदक प्राप्त कर सकेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button