जश्ने ख्वाजा गरीब नमाज महफिले कव्वाली का पोस्टर विमोचन

जोधपुर। मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर (राजस्थान) की तरफ हर साल तरह इस साल भी जश्ने ख्वाजा गरीब नमाज महफिलें कव्वाली का आयोजन 15 फरवरी बुधवार को गुलजारपुरा सामुदायिक भवन बाद नमाज ईशा रात 10 बजे किया जा रहा है। जिसका पोस्टर का विमोचन गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी है हम वतन हिन्दुस्तान हमारा की तर्ज मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर (राजस्थान) की तरह 15 फरवरी बुधवार को बाद नमाज ईशा रात 10 बजे सामुदायिक भवन, गुलजारपुरा में जश्ने ख्वाजा गरीब महफिले कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जोधपुर शहर के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे तथा बेहतरीन कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम को लेकर इन्दिरा रसोई हज हाउस के सामने पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। पोस्टर का विमोचन अतीक सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान, समाजसेवी रियाज मुल्लाजी, समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला के हाथों से किया गया ।
पोस्टर विमोचन के दौरान मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर राजस्थान के आशिक खान राष्ट्रीय अध्यक्ष, साकिर खान (पप्सा) कोषाध्यक्ष, समाजसेवी मोहम्मद साजिद, शाहरुख शेख, मोईन गौरी, इंसाफ अली पेन्टर, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद आसिफ चढ़वा, आरीफ चौहान, डॉ. एम.डी खान, सैम साजिद खान, एडवोकेट सुनील ओझा,  एडवोकेट संजीव व्यास, हेमंत आचार्य, राजेश राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button