कुल की रस्म के साथ बरकत अली बाबा का उर्स सम्पन्न
मुम्बई की मशहूर कव्वाल ज्योति वारसी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की
जायरिनों ने चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारा व शांति की दुआएं मांगी
जोधपुर। हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गाँव गंगाणी वालों का 33वां उर्स मुबारक शनिवार को रात्रि में कुल की रस्म के साथ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
सैय्यद बरकत अली बाबा दरगाह के सदर सलीम खान रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह. गंगाणी वालों का 33वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास व उत्साह के साथ शनिवार रात्रि को कुल की रस्म की साथ सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया की उर्स के दौरान मुम्बई की मशहुर कव्वाल ज्योति बारसी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँध दिया।
वहीं जोधपुर के पगड़ी बंद कव्वाल जफर अमीन साबरी कव्वालिया पेश की। उप सदर रविन्द्र चांवरिया ने बताया कि दरगाह कमेटी जानिब से बरकत अली बाबा की दरगाह चादर पेशकर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। दरगाह कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें 36 कौम के लोगों बाबा लंगर प्रसारी ली।
उर्स के दौरान आसपास के क्षेत्रों से जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं उर्स के दौरान समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह व माला, दुप्पटा व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सुबह चार बजे दरगाह में कुल की रस्म अदा की गई। उर्स के दौरान अतिथियों का साफा व मोमेन्टें भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर सलीम खान रंगरेज, चाँद मोहम्मद, रविन्द्र चाँवरिया, समाजसेवी साजिद खान, मोहम्मद आशिक मुन्ना, अतीक सिद्दीकी, समाजसेवी रहीम साँखला, विक्रम हंस, राजकिरण गुंद, सुरेन्द्र तेजी, युसूफ अब्बासी, गुलाम मुस्तफा, अब्दुल समद, दरगाह मुतवली भंवरअली रंगरेज, शमशुद्दीन रंरेगेज, अब्दुल गनी, मुन्नालाल मुन्दड़ा, बुन्दु भाई अब्बासी, नासिर हुसैन, दिवांशु सारस्वत, बाबू रंगरेज, पप्पू रंगरेज, करीम रंगरेज सहित कई गणमान्य नागरिक शरीक हुए। उर्स के दौरान सभी कार्यकर्ताओं अपने-अपने कार्यों को बेहतर अंजाम दिया।