जिला कलक्टर ने रीजनल कैंसर इन्स्टीट्यूट एवं मथुरादास माथुर अस्पताल में विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण
*निर्धारित समय पर पूर्णता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए*
जोधपुर। जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को रीजनल कैंसर इन्स्टीट्यूट एवं मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन विकास एवं विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने रीजनल कैंसर इन्स्टीट्यूट में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।एमडीएम में मल्टीलेवल आईसीयू, डायग्नोस्टिक विंग एवं ओपीडी ब्लॉक के शेष रहे हिस्से से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित ठेकेदार से इन सभी ब्लॉक्स निर्माणाधीन कार्यों में हवा व रोशनी का पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गुप्ता ने निर्माण, विकास एवं विस्तार कार्यों से संबंधित मानचित्रों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और हरेक कार्य में गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा, आयुर्वेद विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती सीमा कविया, मथुरादास माथुर अस्पताल के प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाहा, अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, आरएसआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।