शेखावत ने 15 दिन में पूरा किया वादा, रामदेवरा पीएचसी में बनेंगे दो नए वार्ड्स

केंद्रीय मंत्री ने 16 मई को पीएचसी का किया था दौरा, निर्माण के लिए 40.27 लाख रुपए स्वीकृत


जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा के आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो विशेष वार्ड बनवाने का वादा मात्र 15 दिनों में पूरा कर दिया है। पीएचसी में 40.27 लाख रुपए की लागत से दो नए वार्ड्स के आदेश पारित हो गए हैं। 
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि 16 मई को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रामदेवरा पीएचसी का दौरा किया था। तब उन्होंने कहा था कि रामदेवरा बाबा रामदेव की धरती है। यहां लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं। मेले के समय हमें अस्थाई टेंट लगाने पड़ते हैं। इसलिए यहां के अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता है। शेखावत ने कहा था कि दानदाताओं के सहयोग से इन वार्डस् को बनवाया जाएगा और निर्माण में 30-40 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है। रामदेवरा से लौटने के तुरंत बाद 18 मई को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान से राज्यसभा सांसद के.जे. अल्फोन्स को पत्र लिख सांसद निधि से रामदेवरा पीएचसी में दो नए वार्ड्स बनवाने का आग्रह किया था।शेखावत के अनुरोध पर राज्यसभा सांसद अलफोंस ने स्वास्थ्य केन्द्र में दो वार्ड बनाने के लिए  40. 27 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। सांसद अलफोंस की अनुसंशा पर जैसलमेर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को स्वीकृति भी जारी कर दी।  31 मई को रामदेवरा पीएचसी में दो नए वार्ड्स बनाने के आदेश निकल गए। वार्ड्स का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर जिले की 26 पीएचसी अपग्रेड करने की घोषणा भी की है। अपने संसदीय क्षेत्र के मेडिकल इंफ्रास्ट्रेक्चर को अपग्रेड करने के लिए शेखावत निरंतर सक्रिय हैं। कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान उन्होंने करीब-करीब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया है। जरूरत के हिसाब से केंद्रों को मदद पहुंचाई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। जोधपुर में 120 बेड का अटल कम्युनिटी कोविड रिलीफ सेंटर भी केंद्रीय मंत्री शेखावत की ही देन है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button