किशोर व बालिका गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

जोधपुर। संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह एवं राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां निवासरत बालक-बालिकाओं को सर्दी के मौसम के अनुरूप गर्म कपड़े, बिस्तर की उपलब्धता, अन्य आवश्यक सुविधाएं तथा उनके खान-पान एवं कोविड-19 को देखते हुए उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका गृहके अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गृह में आने वाली नई बालिकाओं को इस गृह के प्रथम तल पर ही वर्तमान में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ही क्वारेंटाइन किया जाता है। इसी तरह राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किशोर गृह में तल मंजिल पर स्थित तीन-चार कमरों को वर्तमान में क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है तथा किशोर गृह में रहने वाले सभी किशोरों को अन्यत्र एनजीओ गृहों में अंतरित कर दिया है। ऐसी अवस्था में राजकीय किशोर गृह होने की महत्ता समाप्त हो जाती है। ऐसे में अन्य किराये का भवन लेकर उनके रहने की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा किशोर न्याय बोर्ड वाला भवन व उसकी भूमि का क्षेत्रफल वर्तमान की आवश्यकताओं को देखते हुए बहुत ही सीमित क्षेत्र हो गया है। अत: डबल मंजिला पीछे की भूमि और मिल जाये तो भवन सम्बन्धी आवश्यकता समाप्त हो सकती है।