पार्षद इरफान बेली ने बेसहारा रूबीना का निकाह करवाया
- सामाजिक रीति रिवाज से सभी रस्में निभाई
जोधपुर। पार्षद इरफान बेली ने बेसहारा रूबीना का निकाह स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर निवासी नेक मोहम्मद से सामाजिक रीति रिवाज से करवाया।
पार्षद इरफान बेली ने गरीब, जरूरतमंद परिवार की लडक़ी रूबीना का निकाह सामाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न करवाया। इस निकाह में स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर से पहुंची बारात का स्वागत धूमधाम से करते हुए मुस्लिम रीती रिवाज़ के अनुसार लडक़ी रूबीना का निकाह नेक मोहम्मद के साथ सम्पन्न करवाया गया। इस मौके पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान करते हुए पार्षद इरफान बेली ओर से उन्हें रोज़ाना उपयोग में आने वाला घरेलू सामान भी उपहार स्वरुप भेंट किया गया। इनमें कपड़े, सोने के आभूषण, बिछिया, पायल, अलग अलग तरह के बर्तन शामिल हैं। पार्षद इरफान बेली हमेशा से ही ज़रूरतमंत, गरीब, बेसहारा परिवारों की मदद के लिए तैयार रहते है और लॉक डाउन के समय भी गरीब परिवारों को राशन सामग्री कीट का वितरण इत्यादि किया।