टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा पेश की
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नई इनोवा क्रिस्टा पेश करने की घोषणा की। इसकी एक बोल्ड डिजाइन है और इसमें एमपीवी की व्यावहारिकता है जो इसके अनूठे व्यक्तित्व को बेहतर करता है। नई इनोवा क्रिस्टा में ढेर सारी बेजोड़ खासियतें हैं और एक नया शानदार कनेक्टेड इंफोोटेनमेंट सिस्टम भी है। नई इनोवा क्रिस्टा का बाहरी हिस्सा ज्यादा कूल और मजबूत है। इनमें समलंबाकार पियानो ब्लैक ग्रिल और एक शानदार फ्रंंट बंपर है जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि एक यादगार और अच्छी छवि बने। क्रोम सजावट के साथ बना ग्रिल हेडलैम्प के साथ सहज ढंग से मिल जाता है जबकि सामने के बंपर की इसकी डिजाइन ज्यादा तेज है। डायमंड कट वाले इसके अलॉय व्हील समकालीन लुक देते हैं। यह खूब पसंद किया जाने वाला एमपीवी है और हमेशा ही सबसे सुरक्षित वाहनों में रहा है। अपनी श्रेणी में इसमें सर्वश्रेष्ठ खासियतें हैं जैसे सात एयरबैग, व्हेकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट। कम जगह में पार्किंग के दौरान टक्कर रोकने के लिए इसमें फ्रंट क्लियरेंस सोनर (एमआईडी डिसप्ले के साथ) से है। इससे सुरक्षा और मजबूत हुई है तथा वाहन चलाने का तनाव मुक्त अनुभव होता है।