मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रकिया का जायजा लिया
सेवा भारती समाचार।
पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप व पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव प्रथम चरण में पंचायत समिति रानी, देसूरी व बाली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रकिया का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने तीनों पंचायत समितियों के प्रथम चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए सोमवार को प्रातः शुरू हुए मतदान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट से जानकारी लेकर मतदान केंद्रों पर कोविड-19 गाइड लाइन की पालना सख्ती से करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान प्रक्रिया शातिपूर्ण तरीके से चल रही है मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करना चाहिये इसके लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता रथ जिले में चलाया जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए भी जागरूक करने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी का ख्याल रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कोटोकी ने मतदाताओं की पहचान करने व भयमुक्त वोटिंग के निर्देश पुलिस कार्मिको को दिये। दोनों अधिकारियों ने बीजापुर व भाटुंद के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सोनी सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।