जेडीए ने अवैध निर्माणों पर की सख्त कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा विभिन्न स्थानों से अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए पाबंद किया गया। मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बताया कि दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान सुरपुरा रोड़ पर 10 दुकानों का निर्माण, एक गेट, प्रथम मंजिल पर हॉल व दुकानों के पृष्ठ भाग में फैक्ट्री का निर्माण पाया गया। मौके पर दुकानों के अन्दर सीमेंट के प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह भू.सं. 41, जमना नगर, रमजान जी का हत्था, बनाड़ रोड़ पर लगभग 25 गुणा 50 फीट में मकान का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। ग्राम खोखरिया खसरा नम्बर 164/2 में सडक़ भाग में सीमेन्ट से निर्मित स्लीपर डालकर अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्ध किया हुआ था। दस्ते द्वारा मौके पर सडक़ भाग से अतिक्रमण को हटवाते हुए रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं करें तथा सडक़ भाग में किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। वहीं विभिन्न स्थानों से अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। ग्राम दईजर खसरा नम्बर 173 रकबा 4 बीघा 16 बिस्वा भूमि पर लगभग 80 गुणा 20 फीट में अवैध रूप से 8 दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था एवं उक्त भूमि पर अन्यत्र स्थान पर भी लगभग 10 गुणा 20 फीट में दुकान का निर्माण करवाया गया था। ग्राम बोरानाड़ा के खसरा संख्या 122 मुख्य बोरानाड़ा रोड़ पर कृषि भूमि पर लगभग 20 गुणा 57 में प्लिंथ लेवल तक मकान का निर्माण पाया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण करते हुए उक्त अवैध निर्माणों को बंद करवाया गया। कार्यवाही के दौरान दस्ते द्वारा अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का अवैध आवासीय व व्यवसायिक निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह सहित प्राधिकरण दस्ता मौजूद रहा।