कोविड-19 पेंशेंट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रबंधन को लेकर आगामी कार्य योजना के तहत जिले के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत चिकित्सकों को कोविड-19 पेंशेंट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत चिकित्सकों को आगामी रणनीति के तहत कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत एम्स जोधपुर के स्मार्ट ई-क्लास रूम में प्रथम बैच के चिकित्सकों को कोविड-19 पेंशेंट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण एम्स के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त चिकित्सकों को अलग-अलग बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत एक बैच में 10 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार 11 बैच बनाए गए हैं जिनको कोरोना संक्रमण मरीज प्रबंधन आदि कार्य में किस प्रकार चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवानी है उसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।