समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व सांगरा नाड़ी ग्राम पंचायत के एलडीसी को घूस लेते पकड़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बाड़मेर में समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी को पांच हजार रुपए व सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत के एलडीसी को साढ़े चार हजार रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया। एलडीसी को जोधपुर से गई एसीबी की स्पेशल टीम ने और समाज कल्याण के अधिकारी को बाड़मेर एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी जोधपुर स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाड़मेर के पाटोदी क्षेत्र के सांगरानाड़ी के सांवलाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि मनरेगा के तहत उसके यहां निर्माणाधीन टांके की किश्त जारी करने की एवज में सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत के एलडीसी जबराराम भील छह हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान जबराराम को एक हजार रुपए दिए गए। आज दोपहर सांवलराम शेष पांच हजार रुपए लेकर पाटोदी स्थित जबराराम के मकान पर पहुंचा। उसके पांच हजार रुपए थमाते ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रंग लगे हुए पांच हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं बाड़मेर में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मुखराम को आज एसीबी बाड़मेर की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसने परिवादी से उसकी गाड़ी किराए पर विभाग में लगाने के साथ ही लोन स्वीकृत कराने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।