पौधारोपण करके मनाया जन्मदिवस
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल सचिव मुकेश माथुर का जन्मदिवस पौधारोपण किया गया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रेल मंत्री द्वारा दोनों मान्यता प्राप्त संगठन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संगोष्ठी रखी गई जिसमें ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले कुछ दिनों से रेल मंत्रालय द्वारा एक के बाद एक कई ऐसे आदेश जारी किए गए जिसे हम कतई बर्दास्त नही करेंगे और ऐसे एकपक्षीय फैसले से औद्योगिक शान्ति प्रभावित होगी। साथ ही नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के जन्मदिवस के उपलक्ष में मण्डल कार्यालय में केक काटा गया। साथ ही रेलवे इंस्टीट्यूट में पौधारोपण कर उनकी देखभाल की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में मनोज कुमार परिहार, महेन्द्र व्यास, रामनिवास चौधरी, सुनील टाक, बजरंग सिंह राठौड़, हेमन्त शर्मा, अशोक सिंह मेडतिया, परमानन्द गुर्जर, विजयलाल, अशोक शर्मा, विक्रम सिंह गौड़, महेश कुमार शर्मा, सलीमुदीन, संजय अरोड़ा, मोहनलाल, तेजपाल, मनोहर पुनिया, मनोज लाम्बा, सन्दीप देशवाल, नरेन्द्र सिंह भाटी, दिनेश धायल, चमन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।