कार्यकारी समिति की बैठक में प्रकरणों का निस्तारण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई। तत्पश्चात् पीएचईडी द्वारा ग्राम बड़ली के खसरा संख्या 88 में 4 गांवों चौखा, बड़ली, गालोसनी एवं बड़ली नेड के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय एवं भण्डारण निर्माण कार्य के लिए 26520 वर्गमीटर भूमि की मांग की गई थी जिस पर चर्चा करते हुए सक्षम स्वीकृति हेतु प्रकरण राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जोधपुर को ग्राम कांकाणी तहसील लूणी के खसरा संख्या 587 में प्रस्तावित 765/400 केवी जीएसएस निर्माण हेतु कुल 20.14 बीघा भूमि आवंटन के संबंध में जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था। कार्यकारी समिति की निर्णय की पालना में व्यवसायिक आरक्षित दर पर आवंटन पत्र जारी किया गया था, जिस पर प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा व्यवसायिक आरक्षित दर की 50 प्रतिशत दर पर भूमि आवंटन करने हेतु प्राधिकरण को पत्र लिखा गया था। प्राधिकरण द्वारा नगरीय विकास विभाग से निर्देशानुसार भूमि व्यवसायिक आरक्षित दर से 50 प्रतिशत दर यानि आवासीय दर पर आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार एचपीसीएल, राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा टाउनशिप के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई थी। एचपीसीएल की मांग पर रामराज नगर आवासीय योजना के समीप ग्राम चौखा के खसरा संख्या 72 में कम्पनी के अधिकारियों को मौका दिखाते हुए भूमि का चयन करवाया गया। एचपीसीएल कम्पनी को 10 एकड़ भूमि आवासीय आरक्षित दर 7187 रुपए प्रति वर्गमीटर पर आवंटन करने की अनुशंषा संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की गई थी। बैठक में एचपीसीएल को आवंटन नीति 2015 के प्रावधानों के तहत कीमतन भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव जेडीए हरभान मीणा, एडीएम सिटी सीमा कविया, जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियन्ता जीआर सीरवी, निदेशक वित ओमप्रकाश सीरवी, निदेशक विधि जगदीश कुमार, निदेशक अभियांत्रिकी लाडूराम विश्नोई, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, उपायुक्तगण ओपी विश्नोई, पुष्पा हरवानी, एएसपी पुलिस सुनिल पंवार, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम श्याम लाल चौधरी, प्रबंधक आरएसआरटीसी श्रवण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी जेसी व्यास, एटीओ पर्यटन चिम्माराम प्रजापत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।