जिले में चिकित्सा संस्थानों पर मनाया प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस
सेवा भारती समाचार
सिरोही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की कोरोना महामारी में कोई भी गर्भवती व बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए गुरूवार को जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन हुआ साथ माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस चिकित्सा संस्थानों पर मनाया गया। आंगनवाडी केंद्रों पर एएनएम, आशाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। गर्भवस्था में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। जिले में आंगनबाडी केन्द्रों पर गुरूवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। इस दिवस को होने वाली गतिविधियों का जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आयोजित सत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की महिलाएं किसी भी समाज की मजबूत स्तंभ होती हैं। जब हम महिलाओं और बच्चों की समग्र देखभाल करेंगे तभी देश का सतत विकास संभव है। एक गर्भवती महिला के निधन से ना केवल बच्चों से माँ का आंचल छिन जाता है बल्कि पूरा का पूरा परिवार ही बिखर जाता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिले में सैंकडों की संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इसका लाभ मिला। इस दौरान पूरी तरह कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की एमसीएचएन डे पर गुरूवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया। निदेशालय से प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुसार जिले में कॉनटेन्मेंट व बफर जोन से बाहर के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई. इस दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने आबुरोड ब्लॉक के आंगनवाडी केन्द्र- डेरना व ओर का औचक निरीक्षण किया मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन) की गतिविधियों के बारे में उपस्थित एएनएम से जानकारी ली। उन्होंने ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले का वह क्षेत्र, जहाँ कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है तथा कॉनटेन्मेंट और बफर जोन से बाहर है, वहाँ पर गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए, साथ ही ओडीके मोबाईल एप्प के माध्यम से टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई।