जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था की संक्रमित मरीजो के लिए
सेवा भारती समाचार
पाली। जिला प्रशासन की ओर से अग्रसेन वाटिका में कोरोना से संक्रमित मरीजो के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में व्यापक स्तर पर समुचित व्यवस्था की गई है। इसी के चलते यहा से अब तक 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट है। उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 31 संक्रमित मरीजो का उपचार चल रहा है। जिन्हे डब्ल्यूएचओ की गाईडलाइन के अनुसार सभी सुविधाए दी जा रही है। यही कारण यहा से अब तक 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट है। उन्होने बताया कि सेंटर को प्रतिदिन सेनेटाइज करन के साथ ही संक्रमितो को गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ उन्हे चाय, नाश्ता,दूध, बच्चो के लिए बिस्किट आदि दिया जा रहा है। वही भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजो के लिए 12 बडे वाले कूलर की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि सेटर में संक्रमण नही फेले इसके लिए प्रतिदिन दो बार शौचालयो एवं डोम में सफाई व धुलाई करवाई जाती हे। संक्रमित मरीजो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सा विभाग की टीम पूरे जोश व मनोयोग के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। इस सेंटर का संचालन पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है। वही डोनिंग, डाॅिफंग एवं बायोवेस्ट का निस्तारण की भी समुचित व्यवस्था है। उन्होने बताया कि यहा वार्ड व्यवस्था उत्तम के होने के साथ ही प्रतिदिन चिकित्सको की टीम मरीजो का चेकअप उन्हे हास्य योगा,श्वसन योगा, उदर योगा व भ्रामरी प्राणायाम करवा रही है। इसी का परिणाम है कि मरीज कम दिनो में ही स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे है।