मामाजी का थान क्षेत्रवासियों को किया कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक – लोहिया
विद्यालय बच्चों के अभिभावकों को कोविड-19 के कारण बन्द रहने की अवधि व ग्रीष्मावकाश का खाद्यान्न वितरण
जोधपुर। जिला कलक्टर जोधपुर के आदेशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मामाजी का थान में एसएमसी पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया व गोपाल सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में मामाजी का थान विद्यालय बच्चों के अभिभावकों को कोविड-19 के कारण बन्द रहने व ग्रीष्मावकाश अवधि का विद्यााथियों को मिड डे मील योजनान्तर्गत खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) वितरण करते हुए कोरोना वाइरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया ने मामाजी का परिक्षेत्र के आमजन को कोरोना वाइरस संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पूर्णतया पालना करनी है। लोहिया ने कहा कि एक बीमार संक्रमित व्यक्ति की लार, छींक या छुने से कई चीजें प्रभावित होती है। हम संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रभावित चीजों के सम्पर्क में आते है तो सबसे पहले हम उन चीजों को छुने से बचें। उन्हें छुने से पहले अच्छे से हाथों को सैनिटाईज करे या साबुन से अच्छी तरह धोयें। जब भी हम हमारे घरेलू कार्य या दैनिक दिनचर्या के तहत मजदूरी के लिये घर से बाहर जाये तो अपने मुँह को मास्क से ढ़कें और जब घर लौटे तो परिवार के सम्पर्क में आने से पहले शौचालय का उपयोग कर अपने कपड़ों को अच्छी तरह धोयें व स्वयं भी स्नान करें, ताकि हम स्वयं व परिवार को संक्रमित होने से बचा सके। गोपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिला कलक्टर जोधपुर के आदेशानुसार कोविड-19 के कारण उनचास दिन बन्द रहने की अवधि व पैंतालीस दिन ग्रीष्मावकाश अवधि का कुल चैरानबे दिनों का विद्यााथियों को मिड डे मील योजनान्तर्गत खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) मामाजी का थान विद्यालय बच्चों के अभिभावकों को वितरित किया गया।