कोरोना से लड़ाई के लिए रविवार से जागरूकता अभियान चलेगा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर सहित प्रदेशभर में रविवार से कोरोना जागरुकता अभियान की शुरुआत होगी। 21 से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत आमजन को कोरोना से रोकथाम और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। 21 से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आमजन को कोरोना से जुड़ी सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित अन्य पंचायत से जुड़े लोग अपने गांव के घर-घर जाकर लोगों को बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर नहीं जाने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने जैसी बातों को लेकर जागरूक करेंगे। जोधपुर में भी इसको लेकर अंतिम तैयारी चल रही है।