जिला कलेक्टर ने 89 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में कोविड-19 के दौरान दानदाताओं द्वारा वितरण की गई सामग्री, क्वारंटीन प्रकोष्ठ में सेन्टर्स की व्यवस्थाएं, आपदा प्रबंधन मुख्य सैल तथा जोधपुर शहर के आम नागरिकों को फल, सब्जियों की डोर-टू-डोर सप्लाई का कार्य करने वाले 89 कोरोना वॅारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर ने दानदाता विनित राठी, श्रीमती सैलजा परिहार, स्वामी पुरूषोतमदास, विजय किशन सोनी, भुरचन्द जारीवाल, नरपतसिंह कचछवाहा, खुश गहलोत, ललित गहलोत, सुनिल तलवार, हनुमान सिंह खंागटा, धर्मेन्द्र भण्डारी, रामकिशोर ओझा, पवन कुमार जोशी, कुलविन्दरसिंह, नरेश बागरेचा, हिम्मतमल गांधी, आईदान सिंह संाखला, महेन्द्र बोहरा, डा0 जितेन्द्र, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, कपिल पटवा, उम्मेदराज जैन, अमृतलाल धारीवाल, कनकराज कुम्भट, सुभाष गुंदेचा, विकेश, संजय अग्रवाल, लवप्रीतसिंह, शौकत भाई, दिनेश, प्रकाश चन्द, डा0 प्रवीन जैन, सतीश सिंघवी, अर्जुनसिंह, सोहेल शेख, गणपत सालेचा, दिनेश सिंघवी, इन्दु खा, मालाराम प्रजापत, जफरखान सिंधी, नरेन्द्र बधवानी, राहुल पाराशर, राजेश दवे, शुभम गुलेच्छा सुरेन्द्र कंवर, ललित गहलोत, लूणेश प्रजापत, अशोक गहलोत, सलीम घोसी, राजेन्द्र गुर्जर, फरीदा, शौकत तथा रामेश्वर गुर्जर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला कलेक्टर ने क्वारंटीन सेन्टर से वरिष्ठ लेखाधिकारी उमेशचन्द्र खींवसरा, सहायक लेखाधिकारी प्रथम राजेन्द्र पुरोहित, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय राजेन्द्र कुमार चौधरी, देवेन्द्र कट्टा, सूचना सहायक गोविन्द, कनिष्ठ सहायक रवि कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हीरालाल, केशा राम, आपदा प्रबंधन मुख्य सैल से वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार सक्सेना, माधाराम लोछब, सहायक प्रोग्रामर ईश्वर, कनिष्ठ सहायक आशुतोष पालीवाल, सहायक कर्मचारी मनीष कुमार गोयल, परशुराम गुर्जर, वाहन चालक सुरजसिंह, गंगासिंह, रामपाल तथाा चन्दनसिंह, सावित्री बाई फूले कृषि उपज मण्डी समिति(फल सब्जी) से ओम प्रकाश देवडा, रमेश सोलंकी, इस्हाक बोहरा, सलमान खान, राजा, अरविन्द वैष्णव, गोविन्द सोनी, फकीर मोहम्मद, मो0हासम, महेन्द्र राज, इमरान खान के साथ ही नरपतराम जोरम, भेरूप्रसाद भील, गोपाल जादूगर, अजयराज, भंवर बागराना तथा मोहम्मद अमान बैलिम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने सम्मानित कोरोना वॅारियर्स को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।