विभिन्न क्षेत्रों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जोधपुर एवं विशेष सहयोगी श्रीमती सम्पत कंवर धारिवाल चेरिट्रेबल ट्रस्ट व त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में त्रिपोलिया बाजार गोविंदा बावड़ी पर तीन दिवसीय काढ़ा पिलाने का शिविर लगाया गया। परिषद् अध्यक्ष डॉ. प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद् के संस्थापक स्व. सूरज प्रकाश की जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय शिविर रखा गया। परिषद से राष्ट्रीय कमेटी मेम्बर सेवा सदस्य अनिल गोयल ने बताया कि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया, जिसमें प्रथम दिन 325 व्यापारी बंधुओं ने काढ़े का सेवन किया। वही एसबीआई बैंक बारह सेक्टर में भी 50 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। दूसरे दिन गोविंदा बावड़ी पर 330, एसबीआई बैंक में 50 लोगों को, एलआईसी ब्रांच प्रथम में 70, एलआईसी ब्रांच तृतीय में 60 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। परिषद से राष्ट्रीय कमेटी मेम्बर सेवा सदस्य अनिल गोयल, डॉ. प्रभात माथुर, किशन दास बिडला, सुरेश चंद्र भूतड़ा और अजय माथुर सहित इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। श्रीमती सम्पत कंवर धारिवाल चेरीट्रेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी अमृतराज धारीवाल द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा प्रायोजित किया गया। आयुर्वदाचार्या गजानन्द महाराज के निर्देशन में डॉ.ज्योति प्रताप द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक काढा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, इसकी तीन दिन की खुराक 30 एमएलकी जो की भूखे पेट लेने और दिनभर किसी भी प्रकार की खटाई नहीं खाने का नियम होता है, से प्रतिरोधक क्षमता बढती है। संघ के मीडिया प्रभारी प्रेम मालपानी और सचिव दिलीप जैन ने बताया कि आयुर्वेद की असंख्य जड़ी बूटियां इन्सान की सेहत के लिए संजीवनी मानी गई है। कोरोना वायरस ने जहाँ दुनिया भर के वैज्ञानिकों की नींद उड़ा रखी है वही आयुर्वेद में उम्मीदों की नई रोशनी जला दी है। संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के लिए संघ के कोषाध्यक्ष धर्मी चंद संचेती, दयाल भाई, सह सचिव दीपक मोरधानी, शैलेष नाहटा, टीटू , नरेंद्र राखेचा वीरेंद्र पटवा, सुदर्शन लोढा, रमेश छाजेड़, अभिषेक सिंघवी, रतन सुराणा, उदयभान, प्रकाश पटवा, पियूष तातेड़, धनजी, प्रवीण तातेड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।