जिला कोविड प्रभारी ने देखा सैम्पलिंग कार्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर जिला कोविड प्रभारी व उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने लक्ष्मीनगर में होम क्वारंटाइन व्यवस्था देखी व परिजनों से बातचीत की। डॉ. बिस्ट ने होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से पालना करने को कहा। डॉ. बिस्ट ने बीजेएस डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया व डॉ. हिम्मतसिंह व डॉ. चारूकोल से बातचीत की। डॉ. बिस्ट ने बताया कि बीजेएस में 1120, भदवासिया में 2975 कोमोरबिडिटी के पेशेंट है। डॉ. बिस्ट ने राजपूत सभा भवन पावटा में चल रहे सैम्पलिंग कार्य भी देखा। साथ में डॉ. कपिल चौयल, डॉ. प्रियंका नरूका, डॉ. सुमन परिहार थे।