बायर ने एग्रोस्टार के साथ भागीदारी की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत में अपने पहले ई-कॉमर्स गठबंधन में, बायर ने कृषि क्षेत्र में पुणे की ई-कॉमर्स कंपनी एग्रोस्टार के साथ गठबंधन किया है। इस भागीदारी के अंतर्गत, किसान अपनी फसल के पूरे जीवनचक्र के लिये बायर के बीज और फसल सुरक्षा उत्पााद ऑर्डर कर सकते हैं और एग्रोस्टार के डिजिटल कृषि-तकनीक प्लेटफॉर्म से कृषि सम्बंधी सलाह ले सकते हैं। वर्तमान में उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के किसान कृषि सम्बंधित उत्पातदों (एग्री-इनपुट्स) की होम डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं और भविष्य में इसका विस्तार अन्य क्षेत्रों में करने की भी योजना है। वर्तमान कोविड-19 लॉकडाउन की स्थिति में, इस भागीदारी ने बायर के बीजों और फसल सुरक्षा उत्पादों की अंतिम मील की आपूर्ति कई फसलों के लिये सीधे किसानों तक सक्षम की है। कृषि-सामग्री दुकानें आंशिक तौर पर बंद हैं और एग्रोस्टार अंतिम मील के 500 से अधिक आपूर्ति भागीदारों के मजबूत नेटवर्क के माध्यम से किसानों के ऑर्डर पूरे कर रहा है, जो कृषि सम्बंधी उत्पाददों की घर-घर आपूर्ति कर रहे हैं और सरकार द्वारा बताये गये स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी कर रहे हैं। इस सेवा से 15,000 से अधिक किसानों को घर बैठे लाभ मिला है और उन्हें खरीफ सीजन से पहले कृषि-सामग्री खरीदने के लिये बाहर नहीं निकलता पड़ रहा है।