शराब ठेके में चोरों ने लगाई सेंध, एक नकबजन गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर में नकबजनी नहीं रूक रही। लॉक डाउन और पुलिस के माकूल बंदोबस्त के बीच नकबजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जलजोग चौराहा स्थित एक अंग्रेजी शराब ठेके में गुजरी रात चोरों ने सेेध लगाकर नगदी व काफी शराब चुरा ले गए। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने घटना में लिप्त एक नकबजन को गिरफ्तार किया है।गुरूवार को शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि शराब ठेकेदार नाहटा भवन शनिश्चर जी का थान क्षेत्र में रहने वाले प्रलंयकर जोशी पुत्र लक्ष्मीकांत जोशी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि जलजोग चौराहे पर स्थित उसकी शराब की दुकान के ताले रात्रि को तोडक़र अज्ञात व्यक्ति शोकेस में रखी कीमती शराब की बोतले और गल्ले में रखी नकदी चुराकर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और इस मामले में आरोपी एकलव्य भील बस्ती प्रतापनगर निवासी आकाश पुत्र कालूराम भील को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।