सूर्यदेव ने फिर तरेरी आंखें: भीषण गर्मी का अहसास
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में बुधवार की मध्य रात के कई भागों में तेज हवा के साथ बौछारें गिरने के बाद आज सवेरे हल्के बादलों के साथ धूप छाई रही। इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर अंदड़ बारिश की चेतावनी जारी की है। जोधपुर शहर में देर रात करीब दो बजे तेज हवाओं के साथ बौछारें गिरीं। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गुल हो गई। इससे पहले रात आठ बजे के करीब भी फुहारें गिरीं।मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग के जोधपुर सहित जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, पाली जिलों में आज अंधड़ के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। शहर में गुरूवार को भीषण गर्मी का अहसास बना रहा। गर्मी से आमजन काफी परेशान दिखा। हालांकि लोगबाग घरों में दुबके रहे। मगर पंखे की हवा भी बेजान साबित रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में अंधड़ चलने व कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है। उत्तरी राज्यों में बदल रहे मौसम के मिजाज ने प्रदेश में भी गर्मी के तेवर नर्म कर दिए है। शुक्रवार व शनिवार को भी बारिश व अंधड़ की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है।