कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के खिलाफ चल रही जंग में साथ देने वाले कई कर्मवीरों का अलग-अलग स्थानों पर सम्मान व स्वागत करने का क्रम जारी है। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी, सहायक मंडल सचिव बजरंग सिंह राठौड़ द्वारा आज कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि रेलवे सफाई कर्मी रेलवे कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, अस्पताल डिस्पेन्सरी इत्यादि को साफ रख करके कोरोना वायरस को रोकने का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों को ड्रेस व पुरूष कर्मचारियों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जसबीर सिंह चौधरी, बन्ने सिंह, अशोक सिंह मेडतिया, शंकर सिंह भाटी, विक्रम सिंह, सलीमुदीन, रजनीश खीची, मोहनलाल, दिनेश धायल सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।