शहर में तीन नए पॉजिटिव मिले: संक्रमितों की संख्या 279 हुई

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। कोरोना संक्रमण का ग्रहण नहीं थम रहा। शहर में लगातार इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार सुबह तक 3 नए केस सामने आने पर इनकी संख्या बढक़र 279 हो गई है। मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार 40 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए है। मंगलवार देर रात तक 11 नए संक्र मित सामने आए थे। भीतरी शहर में कोरोना जांच कार्य तेजी से चल रहा है। अब लोगों का भी इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। अपने मौहल्ले में लगने वाले जांच शिविर में लोग स्वयं पहुंच कर अपनी जांच करवा रहे है। एमडीएम अस्पताल से अब तक 67 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इनमें से 22 पोकरण के है।
भीतरी शहर में कोरोना का संक्रमण काफी बढऩे के बाद जोधपुर शहर को रेड जोन में रखा गया है। सात पुलिस थाना क्षेत्र में अभी भी कफ्र्यू जारी है। लॉक डाउन भी 3 मई तक जारी रहेगा। पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गलियों व सडक़ ों पर निकलने वालों पर डंड़े बरसाने के साथ उठक बैठक भी करवा रही है। शहर के अंदरूनी एरिया में ही लॉक डाउन का उल्लंघन होता आ रहा है। पिछले एक पखवाड़े में 60 के करीबन केस दर्ज लॉक डाउन उल्लंधन के दर्ज हो गए है।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==>18 जुलाई 2015 को सूर्य नगरी से आपके ‘‘सेवा भारती‘‘ का उदय हुआ। सेवा भारती का सफर कामयाबी के साथ पूरा करने का पूरा श्रेय पाठकों को है। आज ‘‘सेवा भारती‘‘ के पाठकों का जुड़ाव ही इस अखबार की बुनियाद है। अब तक के सफर के दौरान सेवाभारती अपने टाइटल के अनुसार पाठकों की सेवा का पर्याय बना है। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी के साथ सूर्यनगरी के बाशिंदों व देश-विदेश में रहने वाले प्रवासियों तक निष्पक्ष समाचार पहुंचाने में ‘‘सेवा भारती‘‘ सदैव तत्पर रहा है। More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button