जिला स्तरीय कार्यशाला कल
जोधपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल 14 मार्च को कार्यक्रम में भाग लेंगी।
आयोग की अध्यक्ष बेनीवाल 14 मार्च को प्रात: 10.15 बजे चौपासनी रोड स्थित मरूगढ रिर्सोट में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व जिला बाल संरक्षण इकाई जोधपुर के संयुक्त में होने वाले एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला एवं बाल संवाद (चुप्पी तोडो, हमसे कहा) कार्यक्रम में भाग लेंगी।
- श्रावक अशोक सुराणा के निधन पर दी श्रद्धांजलि
जोधपुर। श्रावक अशोक सुराणा के आकस्मिक निधन होने पर तपागछ संघ ट्रस्ट मंडल द्वारा नवकार महामंत्र से भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में तपागछ संघ समर्पित श्रावक अशोक सुराणा के निधन पर तपागछ संघ अध्यक्ष दीपचंद तातेड़, उपाध्यक्ष प्रोफेसर भैरूमल मेहता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मेहता, संघ सचिव उमेदराज रांका, सह सचिव ललित पोरवाल, उप कोषाध्यक्ष बलवंतराज खिवसरा, संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया, विरेंद्रराज मेहता, केवलराज सिंघवी, शिक्षाविद गौतम मेहता, मनिष मेहता, आलोक पारख, राजेंद्र, रिदेश भंडारी सहित आदि कई संस्था संगठनों ने उनके गुणों व किए गए धर्म कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। - मास्क उपलब्ध करवाने की मांग
जोधपुर। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर के मंडल कार्यालय में बैठक कर मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध करवाने की मांग की।उन्होंने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका बचाव हम सब को सावधानी के साथ करना चाहिए। साथ ही यह सुझाव भी दिया कि जो रेल कर्मचारी प्रथम पंक्ति में रेल का कार्य करते है उनके बचाव के लिए मास्क की आपूर्ति करनी चाहिए ताकि प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाले रेल कर्मचारी बिना किसी भय के वातावरण में अपनी सेवाएं प्रस्तुत कर सके। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, बजरंग सिंह राठौड, बन्ने सिंह पंवार, अशोक सिंह मेडतिया, परमानन्द गुर्जर, अशोक शर्मा, स्वरूपाराम, विक्रम सिंह, शरद जोशी, महेश शर्मा, सलीम खान आदि ार्यकर्ता उपस्थित थे।नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बासनी स्टेशन को केवल महिला स्टेशन बनाये जाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा चल रही है जो कि महिलाओं के लिए उचित नहीं होगा। ऐसा होने पर महिलाएं और अधिक दुविधा में आ जायेगी। समय पर छुट्टी व विश्राम भी नहीं मिलेगा यह समस्या आये दिन गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। गांधीनगर स्टेशन जयपुर पर आये दिन रात्री में कुछ लोग ट्रैक पर जाकर सिग्नल प्रणाली को डिस्ट्रब कर देते है। वहां पर इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए महिलाओं को रात्रि में जाना पडता है। इस कारण भी महिलाएं भयभीत होकर कार्य करती है। संगठन का सुझाव है कि बासनी स्टेशन को महिला स्टेशन नही बनाया जाय क्योंकि आज के इस युग में महिलाएं भी किसी क्षेत्र में कम नही है ऐसे में महिलाओं को कम आंकना न्यायोचित नहीं होगा। अत: संगठन का सुझाव है कि बासनी रेलवे स्टेशन पर जो व्यवस्था चल रही है वह सही है। - पंचायत आम चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट लगाए
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में पंचायत आम चुनाव-2020 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की पंचायत समिति फलोदी, लोहावट, देचू, आऊ, सेखाला एवं चामू में विभिन्न अधिकारियों को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर क्षेत्र आवंटित किए है।
आदेश के तहत पंचायत समिति फलौदी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट फलोदी यशपाल आहुजा को खारा, उग्रास, दया सागर, होपारडी, संावरीज, उदाणियों की ढाणी, ढढू, बामणू, उप जिला मजिस्ट्रेट बाप महावीर सिंह को बावड़ीकलंा के शेखासर, जैमला, सिहडा, बावड़ीकलंा, बावडी खुर्द, मायाकोरियंा, ननेऊ, विजय नगर, रिण, जागरियंा एवं मोहरा, कार्यपालक दण्डनायक तहसीहलदार बाप सुनील परिहार को बैगंटीकला, बैगटीखुर्द, कुण्डल, मोखेरी, एका भाटियान, लोर्डिया, जुनेनो की ढाणी, बीठड़ी, कलरा, खींचन एवं बापिणी के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार पंचायत समिति लोहावट के कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार लोहावट को आमला, शैतानसिंह नगर, रामदेव नगर, धोलासर, रूपाणा, जैताणा, चैनपुर, नयाबेरा, भजन नगर, डेरियों की ढाणी, कालमाली, उप जिला मजिस्ट्रेट भोपालगढ को जालोडा, जंागूबाना की ढाणी, धाराबाग, पूराण, हीरामोती नगर, सदरी, चिकनीनाडी, उर्फ, चन्दनपुरा, जम्भेश्वर नगर, ढेलाणा, लोहावट विशनावास, लोहावट जाटावास, दयाकौर, छीला, विष्णुनगर, उप जिला मजिस्ट्रेट ओसियंा रतनलाल रेगर को बेदों का बेरा, भीकमकोर, भियाडिया, चन्द्रनगर, हरि ओमनगर, इन्दों की ढाणी, जेरियंा, मूलराज, नौसर, पल्ली प्रथम, पल्ली द्वितीय, केरलानाडा, भजन नगर के लिए एरिया मजिस्ट्रेट होंगे।
आदेश के तहत पंचायत समिति देचू के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट लूणी गोपाल परिहार को भींवसागर, बुडकियंा, चान्दसमा, शिवपुरा, जेठानियंा, खेतसागर, कनोडिया, महासिंह, उंटवालियंा, गोविन्दपुरा, कलाऊ, लालपुरा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अनिल पूनियंा को आसरलाई, खियासरियंा, फतेहगढ, सगरा, सेतरावा, विरमदेवगढ, पदमपुरा, चोरडिया, जेतसर, खेतसागर तथा कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार देचू निरभाराम को गुमानपुरा, खेडा, बागोडिया, रामनगर, कोलू, निम्बायत, कोलू राठौडा, कोलू पाबूजी, मण्डला खुर्द, मण्डला कलंा, पीलवा एवं देचू के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पंचायत समिति आऊ के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट बावड़ी हेताराम चौहान को ईन्दों का बास, देणोक, मोरियंा, मंजासर, पलीना, कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार रामेश्वरलाल छाबा को केरला, हाजीसागर, आऊ, बरसिंगों का बास, सारणपुरा, गोरछियों का बास, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त राजेन्द्रसिंह चंादावत को श्रीकृष्णनगर, श्री लक्ष्मणनगर, रिडमलसर, खारिया, गोविन्दनगर के लिए एरिया मजिस्ट्रेट, पंचायत समिति सेखाला में उप जिला मजिस्ट्रेट बालेसर महावीर सिंह जोधा को कनोडिया, देडा, लवारन, डेडा चक 3, सेखाला, बावड़ी, गोगादेवगढ, कनोडिया पुरोहितान, कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार बालेसर आईदानराम पंवार को भालू, अनोपगढ, भालू राजवा, केतुकलंा, केतुमदा, केतु हामा, धीरपुरा, जवाहर नगर तथा कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी को खिरजा फतेहसिंह, रायसर, गडा, खिरजा खास, खिरजा आशा, खिरजा तिबना तथा पंचायत समिति चामू के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट शेरगढ को ठाडियंा, लोडता अचलावता, लोडता हरिदासोत, गिलाकोर, भालू, रतनगढ, नगर निगम के उपायुक्त अश्विनी पंवार को सुखमण्डला, बनो का बास, नाथडाउ, प्रहलादपुरा, बारनाउ, गोपालपुरा, जेडीए के उपायुक्त श्रवणसिंह राजावत को गोदेलाई, रामसर, देवातु, देवानियंा, पण्डितों का बास तथा कार्यपालक दण्डनायक तहसीलदार शेरगढ मनोहर सिंह को चामू, राजसागर, मंा सती नगर एवं डेरिया में सुचारू रूप से चुनाव संपन्न करवाने एवं कानून व शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। - निर्धारित दलों का प्रस्थान कार्यक्रम
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के आदेशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के संदर्भ में सरपंच एवं वार्ड पंचों के निर्वाचन प्रथम चरण से शेष रही पंचायत समितियों के लिए नियुक्त मतदान दलों के प्रस्थान एवं वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
आदेशानुसार राजकीय पोलोटेक्निक कॅालेज (छात्र) से फलोदी पंचायत समिति के 68 मतदान केन्द्रों के लिए 14 मार्च की प्रात: 8 बजे ईवीएम तैयारी पश्चात स्ट्रंाग रूम सी-9 के प्रथम तल तथा मतदान पश्चात सी-5 कक्ष से ईवीएम संग्रहण कर प्रस्थान करेंगे। इसी तरह पंचायत समिति लोहावट के 96 मतदान केन्द्रों पर 14 मार्च की प्रात: 8 बजे सी-6 प्रथम तल से ईवीएम तैयारी के बाद स्ट्रंाग रूम और ई वी एम संग्रहण के लिए कक्ष डी-1 भूतल से प्रस्थान करेंगे। आदेश के अनुसार ही आऊ पंचायत समिति के 49 मतदान केन्द्रों के लिए 14 मार्च को ही प्रात: 8 बजे ई वी एम तैयारी पश्चात स्ट्रंाग रूम सी-5 भूतल एवं ई वी एम संग्रहण के लिए डी-1 भूतल पर की जाएगी। देचु पंचायत समिति के 84 मतदन केन्द्रों के लिए प्रात$ 11 बजे ईवीएम तैयारी पश्चात स्ट्रंाग रूम सी-7 प्रथम तल से तथा मतदान पश्चात ईवीएम संग्रहण के लिए सी-5 भूतल, चामू पंचायत समिति के 50 मतदान केन्द्रों के लिए प्रात: 11 बजे ई वी एम तैयारी के बाद डी-1 भूतल से तथा मतदान पश्चात ईवीएम संग्रहण डी-1 भूतल तथा सेखला पंचायत समिति के 55 मतदान केन्द्र के लिए 14 मार्च को प्रात: 11 बजे ईवीएम तैयारी पश्चात स्ट्रंाग रूम सी-8 प्रथम तल से तथा मतदान पश्चात ईवीएम संग्रहण सी-5 भूतल पर होगी। - अनुभाग गठित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जोधपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) (कलक्टर) प्रकाश राजपुरोहित ने नगर निकाय चुनाव 2020 की तैयारियों व सुचारू सम्पन्न कराने के लिए अनुभाग गठित कर उनके प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य का समन्वयन, नियऩ्त्रण, पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग कार्य के लिए अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट एमएल नेहरा को प्रभारी अधिकारी व सचिव (प्रशासन) जोधपुर डिस्कॉम मुकेश चौधरी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार आरओ प्रकोष्ठ एवं एआरओ कार्य के लिए उपायुक्त मुख्यालय नगर निगम आकांक्षा बैरवा प्रभारी अधिकारी व सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक) जोधपुर सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान एवं मतगणना दलों का गठन व नियुक्ति कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इन्द्रजीत यादव प्रभारी अधिकारी व तकनीकि निदेशक एनआईसी हनुमानसिंह गहलोत अधिशाषी अभियंता जिला परिषद अखिल तायल सहायक प्रभारी अधिकारी समस्त सामान्य व्यवस्थाओं व मतदान सामग्री संग्रहण के लिए सचिव जेडीए हरभान मीणा प्रभारी व उपायुक्त नगर निगम अयुब खान, उपायुक्त जेडीए ओपी विश्नोई, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजकुमार माथुर, अधीक्षण अभियंता जेडीए सुखराम चौधरी, संबंधित तहसीलदार व संबंधित उपायुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
वाहन अधिग्रहण, आवंटन पीओएल व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्टे्रट (शहर प्रथम) सीमा कविया प्रभारी अधिकारी व आरटीओ रामनारायण बडग़ुर्जर, डीटीओ राजेन्द्र कुमार डांगाव मुख्यलेखाधिकाारी जेडीए, तरूण कुमार कोहली को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतगणना, मतदानदलों, एरिया मजिस्टेऊट, जोनल मजिस्टेऊट एवं पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण मतगणना अभिकर्ताओं के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के लिए कुल सचिव एनएलयू सोहनलाल शर्मा प्रभारी अधिकारी व कुल सचिव आयुर्वेद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मु.) मोहम्मद रफीक सहायक प्रभारी अधिकारी, रूट चार्ट, चैक पास्ट एवं जोन निर्धारण व नक्शें तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी व नक्शे तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख व एडीएम शहर तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा प्रभारी अधिकारी व संबंधित तहसीलदार जोधपुर सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
आदेशानुसार केन्द्रीय भण्डार मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति के लिए डीएसओ राधेश्याम डेलू प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार चैनसिंह चम्पावत सहायक प्रभारी अधिकारी, ईवीएम जांच व भण्डारण व्यवस्था के लिए कुलसचिव जेएनवीयू श्रीमति चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित, वरिष्ठ तकनिकी एनआईसी हनुमानसिंह गहलोत व अधिशाषी अभियंता मनरेगा सोहनलाल शर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी, डाकमतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, जारी करने के लिए उपायुक्त जेडीए अनिल पूनिया प्रभारी अधिकारी व सचिव (प्रशासन) जोधपुर डिस्कॉम मुकेश चौधरी सहायक प्रभारी अधिकारी, पीएलओ, अल्पाहार व रसद के लिए डीएसओं राधेश्याम डेलू प्रभारी अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी ओपी हर्ष, प्रवर्तन अधिकारी ओपी पूनिया व पुष्प पालीवाल सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार भू प्रबंध गोपीकिशन पालीवाल व संबंधित तहसीलदार सहायक प्रभारी अधिकारी सील्ड, अनसील्ड रेकॉर्ड प्राप्त करने के लिए कोषाधिकारी (शहर)संदीप सांदू प्रभारी अधिकारी व राज्य निर्वाचन महोदय की सुविधा व सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण को प्रभारी अधिकारी, मतदानदलों, मतगणना दलों, एरिया, सेक्टर जोनल मजिस्टेऊट आदि के यात्रा भत्तों व अन्य भुगतान के लिए कोषाधिकारी ग्रामीण मांगीलाल चौधरी प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा कार्य के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी भूजल विभाग उमेश चन्द खींवसरा, निमंत्रण कक्ष व्यवस्था के लिए सहायक भूप्रबंध अधिकारी अदिति पुरोहित, आवास व्यवस्था के लिए उपनिदेशक स्थानीय निकाय विशाल दवे, निर्वाचन डाक कार्य के लिए उप पंजीयन मिश्रीलाल झंवर, सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण, मतदान व मतगणना सूचना संकलन के लिए जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी चौधरी, सांख्यिकी सूचनाओं के संकलन व प्रेषण के लिए तकनीकि निदेशक एनआईसी एच एस गहलोत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चुनाव संबंधित समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापन का संकलन के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रमोद सिंघल प्रभारी अधिकारी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती साक्षी पुरोहित एवं जनसम्पर्क अधिकारी जोधपुर डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इन्द्रजीत यादव प्रभारी अधिकारी व अधीक्षण अभियंता वाटरसेड गजेन्द्र चावला एवं जनसम्पर्क अधिकारी जोधपुर डिस्कॉम राजेन्द्रसिंह राठौड़ सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम निर्वाचन के लिए उपायुक्त नगर निगम श्रीमती आकांक्षा बैरवा प्रभारी अधिकारी, कानून व्यवस्था के लिए एडीएम (शहर प्रथम) श्रीमती सीमा कविया प्रभारी अधिकारी, व मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था आचार संहिता पालना मतदान सूचिया तैयार कराने के लिए नगर निगम रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। - निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
जोधपुर। जिले में 15 मार्च को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के चुनाव में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार की सायं 5 बजे से सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन से लगते 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूर्णतया निषिद्व होने के कारण मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व से सूखा दिवस रहेगा। उन्होंने बताया कि 13 मार्च की सायं 5 बजे से 15 मार्च को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।