मुक्केबाज आचार्य व अरसी खानम सेमीफाइनल में
जोधपुर। गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में जोधपुर के मुक्केबाज सार्थक और अरसी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जोधपुर मुक्केबाजी संघ के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि अरसी ने अपने पहले मुकाबले में गोवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं सार्थक आचार्य ने अपने पहले मुकाबले में उत्तराखंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अरसी खानम का अगला मुकाबला असम से और सार्थक आचार्य का अगला मुकाबला पंजाब से होगा। दोनों खिलाडिय़ों की जीत पर कोच विनोद आचार्य ने प्रसन्नता जाहिर की।