सुभाष बस्ती शाखा द्वारा शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन

सोजत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुभाष बस्ती शाखा द्वारा शताब्दी वर्ष, विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षाविद श्री बसंत जी लखावत ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विभाग गौ सेवा प्रमुख मनीष मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मनीष मालवीय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “1925 से 2025 तक की यात्रा में संघ ने अनेक संघर्षों और परिवर्तनों का सामना किया है। संघ आज व्यक्ति निर्माण से आगे बढ़कर समाज जीवन के व्यवहार और व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा है।”

उन्होंने हिंदू समाज में आवश्यक पांच प्रमुख परिवर्तनों — सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का भाव और नैतिक कर्तव्य — पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

विजयादशमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन किया गया, तत्पश्चात सुभाष नगर बस्ती के मुख्य मार्गों पर स्वयंसेवकों द्वारा अनुशासित पथ संचलन निकाला गया। मार्ग में अनेक स्थानों पर हिंदू समाज की मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा पुष्पवर्षा कर भगवा ध्वज का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार ने ओजस्वी शैली में किया, जबकि हेमंत टांक द्वारा संघ गीत और करणी सिंह द्वारा अवतरण पाठ प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन श्री बसंत कुमार लखावत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गरिमा की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्यों में निरंतर योगदान देने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं — हेमंत कुमार, स्वरूप सिंह, जगदीश जांगिड़, रमेश त्रिवेदी, प्रताप सिंह, करणसिंह, महेंद्र वैष्णव, ईश्वर सिंह, पीयूष जांगिड़, विजयंत उपाध्याय, संपतराज, ओमप्रकाश, घनश्याम, गिरीश चौहान, तरुण सांखला, अरविंद वैष्णव, विकास चौहान, महेंद्र, दिनेश चारण, संदीप चारण, करणी सिंह आशिया, राजेंद्र सिंह, कन्हैयालाल बोराणा, सुरेंद्र जांगिड़, दिलीप, कल्याण नाथ, राजेंद्र परिहार, अक्षय, सिद्धार्थ टांक आदि का विशेष योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button